वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी। थीम पर वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित।

संवाददाता-मोहन लाल
निम्बाहेडा़। भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन व विकास विभाग द्वारा व क्रिसील फाउंडेशन के सहयोग से संचालित मनी वाइज परियोजना के तहत वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस वर्ष की भारतीय रिजर्व बैंक का विषय *वित्तीय समझदारी, समृद्ध नारी* के तहत आज राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बिनोता के प्रांगण मे वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे सेंटर मैनेजर सोहन लाल मीणा ने महिलाओ को आर्थिक नियोजन बीमा निवेश बचत बैंकिंग लोकपाल अटल पेंशन और साइबर फ्रॉड के बारे मे जानकारी दी गयी साथ ही स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका अनुसूईया धाकड़ व मधु मालु ने सही समय पर व सही जगह पर निवेश के बारे मे जानकारी दी व राजीविका से आरपीआरपी खुशबु कुंवर शक्तावत ने महिलाओ को राजीविका से जुड़कर अपना खुद का व्यवसाय करने की बात कहीं व फिल्ड कोर्डिनेटर किशन लाल गमेती पोस्ट ऑफिस की योजनाओं के बारे मे जानकारी दी साथ ही मंजीत शर्मा ने शिविर मे सहयोग दिया अंत मे सभी महिलाओ ने जानकारी देने व जागरूक करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।