मैच के पांचवें दिन केरला और चेन्नई ने मारी बाजी

संवाददाता -विजय कुमार जैन मित्तल
केरला ने हराया बीएनआर कोलकाता को और चेन्नई ने हराया नागपुर को
दल्लीराजहरा।
आयरन ओर आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में पांचवें दिन केरला और चेन्नई ने मारी शानदार बाजी। जानकारी के अनुसार फुटबॉल टूर्नामेंट में पांचवें दिन केरला वर्सेस बीएनआर कोलकाता का पहला मैच हुआ जहां पर बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केरला टीम ने 04 गोल मारकर बीएनआर कोलकाता को हराया वहीं दूसरे मैच में चेन्नई और नागपुर के मध्य मैच खेला गया जहां पर चेन्नई की टीम ने शानदार 04 गोल मारे जिसके जवाब में नागपुर की टीम ने 02 गोल किया और चेन्नई की टीम ने जीत अपने नाम कर ली। पांचवें दिन के दोनों ही मैचों पर चारों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा फिर भी केरला और चेन्नई ने बाजी मारते हुए जीत का परचम अपने नाम कर लिया। आयरन ओर आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में लगातार अतिथियों का आगमन हो रहा है साथ ही आयोजन समिति द्वारा भी जबरदस्त व्यवस्था की गई है जिसके चलते प्रतिदिन दर्शकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। आगामी 28 फरवरी 2025 को फायनल मैच खेला जाएगा जिसके चलते सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बहुत ही उम्दा होते जा रहा है जिसके चलते कौन कौन सी टीम फायनल खेलेगी इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है जनता जनार्दन। आयोजन समिति के राजेंद्र कुमार बेहरा, गौतम बेरा, मुकुल वर्मा, अमृत सिंह, अजयन पिल्लै व अन्य सदस्यों द्वारा लगातार भरपूर मेहनत किया जा रहा है और आयोजन पर चार चांद लगाया जा रहा है।