युवक को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पड़ा भारी, कई धाराओं में हुआ प्रकरण दर्ज।

रिपोर्ट विकास कुशवाह
नालछा- नालछा रहने वाले रेहान पिता लतीफ जाति मुसलमान के द्वारा दिनांक 23.02.2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली, जिसमें हिंदू- मुस्लिम विवाद, पत्थरबाजी, आगजनी और युवक- युवती के सार्वजनिक स्थान पर नृत्य के परिदृश्य में छेड़छाड़ कर हिंदू लड़की को प्रदर्शित करता दिखाई दे रहा है। दरअसल मामला पुलिस थाना नालछा का है जहां नगर के रहने वाले रेहान पिता लतीफ जाति मुसलमान के द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें हिंदू- मुस्लिम विवाद, पत्थरबाजी, अगजनी और युवक- युवती के सार्वजनिक स्थान पर नृत्य के परिदृश्य में छेड़छाड़ कर हिंदू लड़की को प्रदर्शित करता दिखाई दे रहा है। उक्त पोस्ट डालना युवक को भारी पड़ गया।
युवक की इस विवादित पोस्ट को लेकर नालछा हिंदू समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला है जिसके चलते दिनांक 24 फरवरी 2025 को सकल हिंदू समाज के लोग नालछा थाने पहुंचे और उक्त जिहाद ही मानसिकता वाले युवक विरोध एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की।
हिंदू समाज के युवाओं के द्वारा बताया कि रेहान पिता लतीफ खान की पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर देखी, हमें उसकी जिहादी मानसिकता का पता चला, हिंदू विरोधी विचारों को लेकर इस प्रकार से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने या विवादित टिप्पणी करने से नगर में सांप्रदायिक माहौल खराब हो रहा है जो हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। हम हिंदू समाज के लोग शांतिप्रिया और आपसी सद्भाव पसंद लोग है और अगर इस प्रकार की जिहादी और हिंदू विरोधी मानसिकता रखने वाले लोग नगर में रहेंगे, तो निश्चित ही नगर का सांप्रदायिक माहौल खराब होगा। इसलिए आज हम सभी हिंदू समाज के लोग पुलिस थाना नालछा में एकत्रित होकर रेहान पिता लतीफ जाति मुसलमान के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु आवेदन दे रहे हैं जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की हिंदू विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों पर अंकुश लग सके।
नालछा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण किया दर्ज।
उक्त मामले में नालछा पुलिस के द्वारा युवक रेहान पिता लतीफ जाति मुसलमान के विरुद्ध सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने और धार्मिक भावना आहत करने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 352, 353(2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 67 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।