12 घंटे के अन्दर हत्या का आरोपी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त में

संभागीय ब्यूरो चीप शिवलखन शुक्ला
शहडोल/ अनूपपुर/ दिनांक 23/02/2025 को रात्री करीब 10.00 बजे थाना बिजुरी को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला की हत्या रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे उसके पति ने कुल्हाडी से उसके सिर पर गंभीर चोट पहंचाकर कर थी मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई तो घटना स्थल पर उपस्थित फरियादी रामबाई ने बताया कि उसकी बेटी रानी अगरिया की हत्या दामाद जागेश्वर अगरिया ने कर दी है और खुलासा किया कि मृतिका का पति जागेश्वर अगरिया निवासी ग्राम डेवा थाना मझौली जिला सीधी का उसके चरित्र पर संदेह करता था तथा इसी चरित्र संदेह पर उसने आज रात करीब 9.00 बजे रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे मुंडाईन की झोपडी के पास पडरीपानी बिजुरी में मृतिका के सिर पर कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी है घटना स्थल पर मृतिका के शव के निरीक्षण से घटना की पुष्टी हुई अतः तत्काल मौके पर प्रथम सूचना पत्र लेख कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया तो श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी के मार्गदर्शन व एसडीओपी महोदय कोतमा श्री मति आरती शाक्य के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर अनुसंधान व आरोपी की पता तलास हेतु आदेशित किया गाय है जिसके अनुपालन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी के संभावित छुपने के स्थान पर दबिश दी गई जो आरोपी जागेश्वर अगरिया पिता काशी प्रसाद अगरिया उम्र 50 वर्ष निवासी डेवा थाना मझोली जिला सीधी का अपने ग्रह ग्राम डेवा थाना मझौली से मझौली पुलिस के सक्रिय सहयोग पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो आरोपी नें जुर्म स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी पुलिस को जप्त कराई । इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारीयों के कुशल नेतृत्व में बिजुरी पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में पंजीयन के 12 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरी मानिम टोप्पो , सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, सउनि कमलेश तिवारी,सउनि प्रभाकर पटेल,प्र.आर. 171 सतीष मिश्रा, प्र.आर. 158 मनोज लकडा ,आर. 504 लक्ष्मण डांगी, आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी, आर. 349 रामनिवास गुर्जर, आर. 320 अभिषेक शर्मा, आर. 341 राकेश चौहान, आर. 380 आनन्द बैस एवं थाना मझौली जिला सीधी के प्र.आर. लालमणी रावत की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही ।