बोहरा बाखल की सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर”स्थानीय रहवासी स्वयं हटा रहे अतिक्रमण

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर। एक जमाने में नगर का सियागंज कहलाने वाला बोहरा बाखल इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आशु बहा रहा है। कभी यहां पर हर एक घर किराना हार्डवेयर, सुत, आयुर्वेदिक, तथा घर परिवार की जरूरत के समान की बेशुमार दुकानें हुआ करती थी। आज चुनिंदा दुकानें हैं और रहवासियों ने अपने घर के पुराने ओटलों पर कमरे बना लिए। अब नए ओटले, पैड़ीया, दीवारें सड़क पर बन गई है। जिससे आवागमन में भारी व्यवधान होता है। बोहरा मस्जिद के इर्दगिर्द, सामने की तरफ सड़क अत्यधिक संकड़ी हो गई। स्कूल वाहन, नपा कचरा वाहन, ट्रांसपोर्ट के लोडिंग वाहन, पुलिस गस्त वाहन निकलने में भारी परेशानी होती है। अगर कोई अनहोनी हो जाए तो मोहल्ले में फायरब्रिगेड, एंबुलेंस बेरोकटोक नहीं पहुंच सकते।इस मोहल्ले के आस पास कई प्राचीन मंदिर स्थित है। समीपस्थ जूनी मनावर वल्लभभाई पटेल मार्ग पर प्राचीन शीतला माता मंदिर होने से पूरे नगर के दूल्हा दुल्हन माता पूजन के लिए इस मार्ग से बैंड बाजे के साथ आते जाते है। उनके बैंड बाजे के वाहनों को निकलने में भी भारी असुविधा होती है। समीप इमाम बड़ा होने के कारण मोहर्रम पर्व पर मोहर्रम भी इसी मोहल्ले से निकलते है। यहां के मोहर्रम अधिक लोकप्रिय होने के कारण दूर दूर से श्रद्धालु आते है। मोहर्रम के चल समारोह में उज्जैन बड़नगर राजगढ़ अमलनेर की मशहूर बैंड आती है। जो इसी मोहल्ले से होकर मोहर्रम के साथ जाती है। इनको सुनने वालों की भारी तादाद होने से यहां भारी गर्दिश हो जाती है। नवरात्रि, गणेश उत्सव पर इसी मोहल्ले से कई मूर्तियां प्राणप्रतिष्ठा के लिए जुलूस के साथ ले जाई जाती है।
गत दिनों मोहल्ले में नवीन सीमेंट कांक्रीट सड़क बनाने के कार्य का शुभारंभ हुआ। नपा अध्यक्ष अजय पाटीदार भाजपा नेता नारायण सोनी नपा पार्षद कैलाश राठौड़ की सार्थक पहल से मोहल्ले का कायाकल्प किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण की मुहिम चलाई गई जिसे अच्छा जन समर्थन मिला। स्थानीय रहवासी स्वयं के ओटले और दीवारों को अपने हाथों से तोड़कर सड़क चौड़ीकरण की मुहिम से लगातार जुड़ रहे हैं। और सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।
बोहरा मस्जिद के सामने कुछ मकानों का अवैध अतिक्रमण अभी भी बरकरार है। जहां आवागमन में अत्यधिक परेशानी हमेशा होती है। नपा प्रशासन को चाहिए कि जो रहवासी सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण हटाकर सहयोग कर रहे है उनका सम्मान किया जाए और जो अवैध अतिक्रमण नहीं हटा रहे है उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे तभी सड़क चौड़ीकरण मुहिम सफल होगी और सार्थक परिणाम निकलेगा।मुख्यमंत्री अधोसरंचना अंतर्गत नगर के कई मोहल्लों में नवीन सड़क निर्माण कार्य प्रस्तावित है। यह सार्थक पहल नगर के अन्य मोहल्लों के लिए मिशाल बन सकती है। आवश्यकता है दृढ़ इच्छा शक्ति और रहवासियों के सहयोग की।