श्री संत गाडगे महाराज सेवा समिति पांढुरना द्वारा 149वीं जयंती महोत्सव मनाया गया

रिपोर्ट_ सुरेश तनवानी
इस अवसर पर समिति द्वारा संत गाडगे बाबा की दिव्य मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। * * *पांढुरना*_भारत की पवित्र भूमि जो महाराष्ट्र कि संत भूमि में जन्मे वैराग्य मूर्ति महान संत जो स्वच्छता के जनक एवं शिक्षा की अलख जगाने वाले मानवता को स्वच्छता एवं शिक्षा के लिए प्रेरित करने वाले संत श्री गाडगे बाबा की 149वां जयंती महोत्सव दिनांक 21 फरवरी से रविवार दिनांक 23 फरवरी तक भक्ति धाम नैमिषारण्य शिव मंदिर परिसर राधाकृष्ण वार्ड पांढुर्ना में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरुदेव सेवा मंडल से भव्य शोभायात्रा एवं दिव्यमूर्ति का नगर भ्रमण से प्रारंभ हुआ
वैराग्य मूर्ति श्री संत गाडगे बाबा कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा श्री वीररुद्र मुनि शिवाचार्य महाराज गणपति मठ, श्री संत चैतन्य विभुदत्त जोशी महाराज,रामाश्रयी प्रवीणजी पालीवाल इनके हस्ते तथा गायत्री परिवार के प्रज्ञाप्रखर मनोहर भैया पवार के मंत्र उच्चारण से गायत्री यज्ञ हुआ।
रविवार दिनांक 23 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक गोपालकाला कीर्तन श्री हरि भक्त परायण नारायण महाराज पडोले की ओजस्वी वाणी से कीर्तन हुआ ।तत्पश्चात महाप्रसाद होगा इस धार्मिक पुण्य पर्व आप सह परिवार सादर आमंत्रित है विनीत श्री संत गाडगे महाराज सेवा समिति पांढुरना ।