महाशिवरात्रि के दिन लगी भक्तों की भीड़ जगह जगह हुए हवन पूजन

संवाददाता..गोविंदा सेन
मगरलोड… महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम कपालफोड़ी में शीतला माता मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि की रात को रात जागरण का कार्यक्रम रखा गया था ।शिव भक्तों ने श्री शिवाय नमस्तुभ्यं की जयघोष के साथ रात जागरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया । बाजे गाजे के साथ भजन कीर्तन का पाठ किया।सुबह 4 बजते ही जलाभिषेक कर आरती पूजा पाठ सम्पन्न हुआ।बुजुर्गों द्वार बताया जाता है कि शीतला माता मंदिर के प्रांगण में एक पीपल का विशाल वृक्ष है जिसमें महाकाल का सिर कटा हुआ शिव लिंग भूमि फोड़ कर प्रकट हुआ है जो हजारों साल पुराना है ।इस शिव लिंग में जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते है उनकी मनोकामना शंकर भोलेनाथ पूरा करते है।
कपालफोड़ी में महाशिवरात्रि की सुबह भक्तों की भीड़ शीतला माता मंदिर के प्रांगण पर उमड़ने लगी और ब्राह्मण के द्वारा पूजा पाठ एवं हवन करवाया गया। साथ ही भंडारे की व्यवस्था किया गया जहां पर सड़कों पर चल रहे राहगीरों को बुलाकर एवं ग्रामीणों को प्रसादी भोज करवाया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दशरथ निषाद,ताराचंद निषाद,कन्हैया दीवान,धनेश्वर साहू,राजू साहू , थानसिंग साहू,कृष्णाकुमार साहू,योगेश्वर कंवर,गोविंदा सेन, सदाराम साहू, मौरज साहू, रिखी राम साहू,कुंती कंवर,बिमला कंवर,कुंजबाई कंवर,गीता साहू, धरमिन,ईश्वरी,योगेश्वरी, भुनेश्वरी सेन,केसर कंवर,कामनी कंवर,गोमती कंवर, तन्नू सेन,गीतू कंवर,आदि लोगों का योगदान रहा।