कस्तूरबा जी की पुण्यतिथि में माता कस्तूरबा को स्मरण कर प्रयोग आश्रम में चार दिवसी महिला किसान क्षमता निर्माण शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्टर, दिलीप नेताम
कस्तूरबा जी की पुण्य तिथि में माता कस्तूरबा को स्मरण कर प्रयोग आश्रम में 04 दिवसीय महिला किसान क्षमता निर्माण शिविर आयोजन किया गया ।
इस शिविर में गरियाबंद और धमतरी जिला के 19 गांव के 64 महिला प्रतिभागी शामिल हुए , इस शिविर में महिला भूमि अधिकार की परियोजना समन्वयक श्रद्धा कश्यप, दस्तावेज समन्वयक दीपिका धुरंधर ,प्रशिक्षक दीपक सारवा और थानेंद्र साहू जी है साथ में जिला स्वयं सेवक नूरानी जैन, लक्ष्मी नेताम , त्रिवेणी धुर्वे,पूजा जगत शामिल है ।