ठगे गए बेरोजगार गिरदावरी सर्वे तो कर लिया लेकिन पैसे नहीं दिए

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले के जिले भर के आठवीं पास युवाओं के लिए भू अभिलेख सर्वेयर की नौकरी के नाम पर राजगढ़ जिले के बेरोजगारों के साथ धोखा हुआ नाम मात्र के वेतन पर युवाओं के भू अभिलेख सर्वेयरकी नौकरी देने का वादा किया युवाओं ने काम भी किया लेकिन पहली फसल खरीब का ही भुगतान अभी तक नहीं हो पाया अब बेरोजगारों ने सर्वे करने से मना कर दिया है इसमें गिरदावरी का काम प्रभावित हो रहा है भू अभिलेख 24 के लिए जिले के करीब साढे पांचहजार बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया था पटवारी के साथ मिलकर इन्हें गिरदावरी सर्वे का काम सोपा गया इनमें से अधिकतर ने काम छोड़ दिया सर्वेयर का कहना है पिछले सीजन की गिरदावरी की राशि ही आज तक हमें नहीं मिले तो हम काम कैसे करें इसका सीधा असर उनके रोजगार पर पड़ा और गिरदावरी नहीं हो पाई और समर्थन मूल्य पर खरीदी अट कर रह गई एमपी भु अभिलेख सर्वेयर भर्ती 2024 के तहत यह नौकरी देने के लिए सरकार ने बेरोजगार युवाओं को मौका दिया था इसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास थी लेकिन ब्यावरा सहित राजगढ़ जिले में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एमबीए सहित अन्य कोर्स कर चुके बेरोजगार की भीड़ झूठी थी खेतों में सर्वे के लिए भी गए लेकिन पिछले खरीफ के सीजन का भुगतान ही शासन स्तर पर उन्हें नहीं हुआ ऐसे में वर्तमान में रवि के सीजन के सर्वे कार्य में 10 फ़ीसदी भी सर्वेयर काम नहीं कर रहे हैं सरकारी नौकरी के नाम पर की गई भर्ती में खुद का मोबाइल होना अनिवार्य 18 से 40 वर्ष के बीच आयु प्रतिवर्ष किसानों द्वारा बोई जाने वाली फसल की गिरदावरी करना सरकार किसान पोर्टल के माध्यम से मोबाइल से फोटो अपडेट करने का कार्य करना होगा आवेदक की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पटवारी द्वारा फॉर्म को भरकर जमा किया किया जाएगा वेतन के तौर पर प्रति सर्वे नंबर पहले फसल के लिए ₹8 रुपएदिए जाएंगे और अतिरिक्त दर्ज फसल के लिए ₹2 रुपए प्रति सर्वे नंबर मिलेंगे
,, यह भारती हमने नहीं कि इस भर्ती की कोई अनुमोदन प्रक्रिया नहीं हुई रिफरेंस के तौर पर एक आदेश वरिष्ठ कार्यालय से आया था जिसमें तहसीलदारों को आवेदन करने थे जो आवेदन तहसील स्तर पर आए उनका अनुमोदन तहसीलदार को ही करना है जहां तक सर्वेयरके भुगतान की बात है तो यह भी हुई शासन स्तर पर वरिष्ठ कार्यालय से ही होगा हमारे स्तर का मामला नहीं है,, सत्येंद्र चतुर्वेदी एसएलआर राजगढ़