श्रीमती डोकेश्वरी होगी अमेरिका में सम्मानित, राज्य और जिले क़े नाम को किए गौरवान्वित

रिपोर्टर -शेखर ठाकुर
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा राजनांदगांव की सक्रिय महिला अभिकर्ता श्रीमती डोकेश्वरी लोकेश साहू (गोल्डमेडलिस्ट) ने लगातार दूसरे वर्ष एमडीआरटी – 2025 कर अमेरिका में सम्मानित होने की आहर्ता हासिल की और अपने जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया श्रीमती डोकेश्वरी साहू विगत 6 वर्षों से बीमा के क्षेत्र में लगभग 1000 के करीब लोगों को बीमा की सेवा प्रदान कर रही है*उन्होंने अपने सभी सम्मानित बीमाधारको, परिवारजनों एवं गुरुजनों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है.उन्होंने ना सिर्फ अपना या जिले का राज्य का नहीं देश का नाम एक बेटी क़े रूप मे गौरवान्वित किया है, इस लक्छ को पाके उन्होंने ये साबित कर दिया है की पुरुष हो या महिला वर्ग हो किसी भी चीज को पाने क़े लिए पुरे मन और लगन से मेहनत की जाये तो वे अपने लक्छ को प्राप्त कर सकते है उनके इस जज्बे को हम सभी शहर और राज्यवासी सलाम करते है और उनके आगे और उज्जल भविष्य की कामना करते है!!