श्रद्धा व भक्ति के साथ भक्तो ने की शिवलिंग की पूजा ,बम बम का उद्घोष से गुंजायमान वातावरण,धूमधाम से मनाई गयीं महा शिवरात्रि

रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
जनपद औरेया के शिवालयों में बडी श्रद्धा व भक्ति के साथ आज सुवह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ । भक्त गण शिवलिंग के दर्शन के लिए आतुर थे ।देवकली मंदिर ,दिबियापुर के सेहद मंदिर ,ताजपुर के धौलाशिव , मंदिर औरेया ,इटावा जलोंन सीमा पर यमुना नदी किनारे कालेश्वर महाराज ,भलेश्वर महाराज व अलीपुर शिव मंदिर हैदरपुर शिव मंदिर आदि मंदिरों पर सुवह से भक्त लोग जल ,दूध ,शहहद,गन्ने का रस ,भाग ,बेल पत्र, फूल ,मिठाई आदि लेकर शिवलिंग के दर्शन को आतुर थे । किसी प्रकार की भक्तो को परेशानी न हो उसके लिए पुलिस बल भी मुस्तेद था । सुप्रसिद्ध आचार्य प0 प्रमोद पांडेय इस पर्व की महत्ता बताते हुए कहते हैं कि इस पर्व पर जो भी भक्त गण विध विधान से शिव जी की आराधना करता है तो वह जीव जन्म व म्रत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है ।और उसको मन वांछित फल की प्राप्ति होती हैं।