सरपंच की विजय रैली मे उमड़ी भीड़

संवाददाता – अजय देशमुख
गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम खर्रा मे नवनिर्वाचित सरपंच परमानन्द देशमुख बने जिनके बधाई देने उमड़ी समर्थकों के भीड़ जिसके स्वागत मे विजय
रैली निकाली गई जिसमें सरपंच एवं सभी नवनिर्वाचित पंच गण शामिल रहे यह सभी अपने ग्रामवासी के हर घर जाकर अपना आशीर्वाद लिया ग्राम वासी अपने नए निर्वाचित सरपंच पंच सभी का स्वागत किया और बड़े धूमधाम से भेंट मिलन समारोह विजय रैली निकाली जिसमें सभी गांव वाले dj की धुन मे थिरकते नजर आये साथ ही गुलाल के साथ नाचते हुए नवनिर्वाचित सरपंच को उनके घर तक पहुचाये इसमें सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे