मण्डावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: पचास हजार रुपये की अवैध देशी शराब और पिकअप वाहन जप्त

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मण्डावर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए पचास हजार रुपये मूल्य की 15 पेटियां देशी घूमर शराब और परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन RJ14-GQ-3460 को जप्त किया पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजयपाल लांबा पुलिस अधीक्षक सागर राणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुशरण राव के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत महवा (अतिरिक्त चार्ज) मनोहरलाल के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी मण्डावर कमलेश कुमार मीना के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। मंगलवार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन RJ14-GQ-3460 में अवैध शराब की पेटियां रखी हुई हैं जो पहाड़बन्ध के पास मैन रोड पर खड़ी है सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन की जांच की पुलिस को देख वाहन का चालक मौके से फरार हो गया जांच में पिकअप वाहन के अंदर कुल 15 पेटियां देशी घूमर शराब पाई गईं जिनका परिवहन बिना वैध लाइसेंस के किया जा रहा था पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या 66/2025 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और वाहन को जप्त कर लिया पुलिस ने अब फरार वाहन चालक की तलाश तेज कर दी है और इस मामले में गहन जांच जारी है इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी मण्डावर व एएसआई हरदयाल, कांस्टेबल संजयसिंह,भागचंद,गजेन्द्र सिंह,नन्दकिशोर और चालक वीरपाल शामिल थे मण्डावर थाना पुलिस की इस प्रभावशाली कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है पुलिस ने साफ किया है कि अवैध गतिविधियों और शराब माफियाओं के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।