झाबुआ शहर के सभी शिवालयों में सुबह 4:00 से ही लगी शिव भक्तों की भीड़

रिपोर्टर= भव्य जैन
दिनांक 26/02/2025 फाल्गुन बदी तेरस को शहर के भक्तों द्वारा आज के दिन उपवास रख कर बड़ी धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया, आज के दिन सुबह 4:00 बजे से ही नगर के सभी शिवालयों में दर्शन, पूजन एवं अभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ होने लगी, नगर के कई शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व पर 5 दिन के शिव पार्वती के शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमे भक्तों द्वारा अपने बाबा की हल्दी मेहंदी एवं शुभ विवाह का आयोजन किया गया।
दूधेश्वर महादेव मंदिर
झाबुआ नगर से करीब 15 किलोमीटर दूर अनास नदी एवं नेगरी नदी के संगम पर स्थित है, दूधेश्वर महादेव मंदिर जो कि अपनी अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए प्रसिद्ध है।
अपने प्राकृतिक रूप से सौंदर्यता लिए इस स्थल पर बाबा दूधेश्वर महादेव के आशीर्वाद से शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री बृजेश शर्मा (“चुन्नू भैया” )के द्वारा हर वर्ष यहां पर प्रातः 4:00 से रुद्राभिषेक पूजन एवं आरती की जाती है आज चुन्नू भैया द्वारा बाबा दूधेश्वर महादेव के शिवलिंग पर चांदी का छात्र, माता पार्वती एवं शिव जी के पुत्र कार्तिकेय जी एवं गणेश जी के मस्तक पर चांदी के मुकुट स्थापित किए गए।
यहां पर आने वाले सभी भक्तों के लिए स्वल्प आहार एवं भोजन प्रसादी का आयोजन चुन्नू भैया मित्र मंडल द्वारा किया जाता है
देवझिरी तीर्थ स्थल
झाबुआ नगर से 8 किलोमीटर दूर बेतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे के करीब स्थित सैकड़ो वर्ष पुराना यह तीर्थ स्थल है। सैकड़ो वर्ष पूर्व यहां पर एक साधु रहकर तपस्या करते थे, यहां पर एक पानी का कुंड है जिसमें एक गोमुख से लगातार कई वर्षों से एक पानी की धारा बिना रुके बहती रहती है कहा जाता है इस स्थान पर जो साधु तपस्या करते थे उन्होंने मां नर्मदा की आराधना कि एवं उनसे प्रसन्न होने पर मां नर्मदा को यहां पर आने का आशीर्वाद मांगा, जिससे प्रसन्न होकर मां नर्मदा की धारा यहां अविरल बहने लगी जो कि सैकड़ो वर्षों से आज तक लगातार बह रही है।
इस प्रसिद्ध स्थल पर आज के दिन सुबह से ही लोगों की भीड़ अपने भोले बाबा के दर्शन कर उनको प्रसन्न करने के लिए लग जाती है कई लोग उपवास कर झाबुआ नगर से 8 किलोमीटर पैदल चलकर इस स्थल पर आते हैं, अपने बाबा का रुद्राभिषेक एवं पवित्र गोमुख से जल लेकर जलाभिषेक पूजन एवं आरती करते हैं, यहां पर आने वाले भक्तों के लिए समिति द्वारा प्रसादी का आयोजन भी किया जाता है।
मनोकामेश्वर महादेव मंदिर
झाबुआ नगर से 14 किलोमीटर दूर झाबुआ मेघनगर मार्ग पर अनास नदी के किनारे स्थित है, यहां पर बाबा भोलेनाथ पारद रूप में स्थित है यह एक पारे से निर्मित शिवलिंग है, यहां भी सैकड़ो भक्त रोजाना दर्शन एवं मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं
श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर
यह मंदिर झाबुआ नगर में पुलिस लाइन के समीप स्थित है यहां भी आज के दिन सुबह से ही पूजा एवं अर्चना के लिए भक्तों का पता लग रहा है
मनकामेश्वर महादेव मंदिर
झाबुआ नगर छोटे तालाब के किनारे स्थित यह है अति सुंदर मंदिर है यहां पर समिति द्वारा महादेव के शुभ विवाह का भी आयोजन रखा गया है जो की 5 दिन से लगातार चलता आ रहा है आज भगवान भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ शुभ विवाह कराया जाएगा, इस आयोजन नगर के भक्तों ने खूब बढ़-चला का हिस्सा लिया है
साथ ही सिद्धेश्वर कॉलोनी में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों द्वारा अपने बाबा भोलेनाथ का विवाह का आयोजन किया गया है इसका भी कार्यक्रम विगत 5 दिनों से लगातार चल रहा है