पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के विद्यार्थियों ने धरम टेकड़ी के अटल वाटिका पार्क का किया शैक्षणिक भ्रमण

रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिन्दवाड़ा के कक्षा 1 एवं 2 के लगभग 150 विद्यार्थियों ने अपने कक्षा शिक्षकों के साथ धरम टेकड़ी के अटल वाटिका पार्क का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं स्वल्पाहार के पैकेट प्रदान कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भ्रमण के लिए रवाना किया।प्रधान पाठक श्री एस.के.साहू के मार्गदर्शन में इस शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रकृति की निकटता का आनंद लिया। इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में श्रीमती विजयता देशमुख, श्री नीरज कुमार वर्मा, सुश्री स्वाति अविनाश, सुश्री दीक्षा राज चौरसिया, श्री यश प्रताप सिंह तोमर, सुश्री लीना चरपे एवं श्री नंदू यदुवंशी ने सहयोग किया।