छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध समाज सेवी संगठन जन के लिए जन सेवा हिताय के साथ शहर का प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान श्री शिवम शॉप ने ली स्वच्छता की शपथ,

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) छिंदवाड़ा शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान श्री शिवम शॉप ने अपनी सेवा के सफलतम 22 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर प्रसिद्ध गायक बादल भारद्वाज द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में डीएम आयुषी भार्गव, एस एम विवेक मानिकपुरी, मुख्य अतिथि के रूप में जन सेवा हिताय संगठन प्रमुख श्रीमती हर्षा बनोदे, संरक्षक श्री शंकर निमजे, नगर निगम छिंदवाड़ा के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं शहर के प्रसिद्ध गायक बादल भारद्वाज, शिवम शॉप के संचालक अभिजीत सिंह परिहार, संगठन के उपाध्यक्ष अनूप प्रधान, अरुण पवार, दीक्षा बिसेन, वैभव ग्वालिया आदि उपस्थित हुए, सभी ने श्री शिवम शॉप के 22 वर्ष पूर्ण होने पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का श्री शिवम शॉप के संचालक अभिजीत सिंह परिहार। ने सभी अतिथियों का अभिभूत करने वाला आदर सत्कार प्रदान किया।