शाकिर हुसैन का राजस्थान बॉडीबिल्डिंग एवं पावरलिफ्टिंग टीम में हुआ चयन

पत्रकार – विष्णु प्रसाद
झालावाड़ के विद्युतकर्मी शाकिर हुसैन का चयन 46वी अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा अयोजित पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग में हुआ जो कि कोटा के केटीपीएस में दिनांक 28 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगी जिसमें पूरे भारत से खिलाड़ी भाग लेंगे शाकिर के चयन होने पर पूरे विभाग में खुशी की लहर छा गई शाकिर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान से सिर्फ 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है शाकिर ने अपने चयन होने का श्रेय कोच डॉक्टर संदीप निर्मल एवं संतोष निर्मल को दिया | शाकिर के कोच सन्दीप निर्मल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शाकिर 176 से.मी. टॉल क्लास में खेलेगे।
सन्तोष निर्मल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिये प्रतिदिन सुबह 6 बजे शाकिर को पोजिंग प्रेक्टिस कराई जाती हैं। इस दौरान हल्क जिम के शाहिद खान, दानिश खान एवं रणवीर सिंह मौजूद रहे।