डॉक्टर शुभम साहू होंगे विशेषज्ञ।।इंदौर का NEET PG MD मेडिसन बांच में हुया चयन

रिपोर्टर किशन कुशवाहा
घुवारा//छतरपुर जिले के नगर घुवारा के सचिव कैलास साहू के बेटे डॉक्टर शुभम साहू को अब इंदौर NEET PG MD मेडिसन बांच में एड्मिशन मिल गया है।
आपको बता दे नगर के लोगों में बड़ी खुशी है कि नगर के बेटे का एमडी मेडिशन की डिग्री के लिए एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ ब्रांच इंदौर में चयन हुया है।
जबकि डॉक्टर शुभम का वर्ष 2016 में एमबीबीएस में सिलेक्शन हुया था उनकी अथक मेहनत से उन्होंने अब एमडी की डिग्री के लिए अब इंदौर की एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ ब्रांच में चयन हुया है।
जबकि उनके पिता ग्राम पंचायत सचिव है उनकी अपने बच्चों के संस्कारों की बात समूचे क्षेत्र की जा रही है।
डॉक्टर शुभम साहू की पोस्टिंग नगर घुवारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रही है उनके द्वारा नगर के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं दी गई है।
जैसे ही इस पल की जानकारी उनके पिता ने अपने ईष्ट मित्रों को दी तो पूरे नगर में यह समूचे क्षेत्र फेल गई और लगातार डॉक्टर शुभम के पिता के पास पहुच कर लोगों ने बधाइयां देना शुरू हो गया वही डॉक्टर शुभम को भी उनके इष्टमित्रों के द्वारा लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं देकर उनकी मेहनत की सराहना कर रहे हे।