शिव परिवार के साथ नर्मदेश्वर भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा

रिपोर्ट राजीव चौहान
जिला कन्नौज_आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर गुरसहायगंज में नर्मदेश्वर मंदिर में शिव परिवार के साथ भगवान नर्मदेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विगत तीन दिवस से आचार्य बलराम त्रिपाठी जी के द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न करवाया जा रहा है।जिसमें आज भगवान नर्मदेश्वर की शोभा यात्रा निकली गई।भगवान नर्मदेश्वर की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई ।जिसमे सभी भक्त हर हर महादेव के जयघोष करते रहे।
शोभायात्रा तिर्वा रोड,रेलवे रोड,तिराहा संतोषी माता मंदिर से चकोर रोड होती हुई नर्मदेश्वर मंदिर में पहुंची । सुबह से ही मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ने लगी थी। शोभा यात्रा नगर के जिन जिन मार्गों से निकली शिव भक्तों ने भगवान नर्मदेश्वर पर पुष्प वर्षा की। शोभा यात्रा में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी,पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मयंक गुप्ता,राकेश कौशल ,पंकज गुप्ता, पप्पन गुप्ता,पंकज दुबे,राज किशोर गुप्ता,संजीव गुप्ता,सचिन शर्मा,कारण चौहान ,अनुज गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में महिला भक्त भी शामिल रही।