रायगढ़ शहर में बनेगा सर्व सुविधा युक्त जिला अस्पताल

रिपोर्ट – लतीफ अहमद
जिला मुख्यालय रायगढ़ में सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है ! जिला क्षेत्र रायगढ़ के अन्तर्गत लगातार बढ़ रही जन आबादी एवं मरीजों की तादाद में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त प्रस्ताव पारित किया गया है ! प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के पश्चात् शहर के भीतरी भाग में उपरोक्त विशाल काय हॉस्पिटल का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जाएगा ! आशा ब्यक्त की जा रही है कि वर्ष 2025 के अंतराल में उक्त निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी ! ज्ञात हुआ है कि 98 करोड़ की लागत से 500 बिस्तर वाले उक्त अस्पताल का निर्माण मुकम्मल हो जाने पर रायगढ़ जिला समूचे छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े अस्पताल वाला शहर बन जाएगा ! इस जिले केअतिरिक्त समीपस्थ जिले के निवासियों को गंभीर से गंभीर बिमारियों का उपचार कराने के लिए यत्र तत्र भटकने की समस्या से मुक्ति प्राप्त हो जाएगी ! रायगढ़ जिला औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो चुका है ! फलस्वरूप इस औद्योगिक जिले की फैक्ट्रीयों एवं सड़क मार्गो में दुर्घटना दर का ग्राफ प्रगति की ऒर अग्रसर हो गया है ! विशेषज्ञ चिकित्सक एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा उपकरण के आभाव में दुर्घटना पीड़ितों एवं अन्य गंभीर अवस्था के रोगियों को हायर सेंटर बिलासपुर – रायपुर रेफर कर दिया जाता है ! अतः लम्बी दुरी तय करने वाले अधिकांश गंभीर रोगियों की ईह लीला रास्ते में ही समाप्त हो जाती है ! ज्ञात हुआ है कि सर्व सुविधा युक्त नया अस्पताल भवन बनने के बाद दुर्घटना पीड़ितों एवं गंभीर अवस्था वाले मरीजों की प्राण रक्षा के लिए 50 बिस्तरों वाले कृटिकल यूनिट की स्थापना की जाएगी ! साथ ही सभी प्रकार के गंभीर मरीजों को उपचार की विविध सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्रदान की जाएगी !
यद्यपि सन 2013 के अन्तर्गत जिला मुख्यालय रायगढ़ में मेडिकल कालेज की स्थापना की गई थी ! स्थापना के 4 वर्ष उपरान्त जिला हॉस्पिटल की चिकित्सा एवं भेषजीय ब्यवस्था मेडिकल कालेज में स्थानांतरित कर दी गई है ! किन्तु स्थापना के 12 वर्ष पश्चात भी उक्त मेडिकल कालेज में चिकित्सा सुविधा ऊंट के मुँह में जीरे के सामान है ! रायगढ़ मेडिकल कालेज में नेफरो लॉजिस्ट,न्यूरो लॉजिस्ट गेस्ट्रो एंटरो लॉजिस्ट, यूरो लॉजिस्ट, कार्डियो लॉजिस्ट इत्यादि विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभाव बना हुआ है ! उल्लेखनीय है कि रायगढ़ मेडिकल कालेज स्थानीय रेल्वे स्टेशन एवं शहरी क्षेत्र से मीलों दूर स्थापित है ! दूरी की वजह से मेडिकल कालेज पहुँचने वाले रोगियों को आर्थिक एवं अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ! प्रस्तावित नया जिला अस्पताल बन जाने पर जिला वासियों को उपरोक्त कठिनाइयों से समुचित राहत मिलना संभावित है !