गिदेश्वर मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन

रिपोर्टर- गौरव शुक्ला
फतेहपुर- 84 उन्नाव- कुडीना
रामचरितमानस पाठ शिवरात्रि में हर वर्ष की भांति कुड़ी ना गांव में होता है यह मंदिर जर्जर अवस्था में है इस मंदिर में दूर-द्राहट से लोग दर्शन के लिए आते हैं रामचरितमानस का पाठ शिवरात्रि में परिवार के लोग मिलजुल कर एकता भाव से रामचरितमानस पाठ शुरू हुआ
सरकार इस मंदिर को थोड़ा ध्यान दें और मंदिर की मरम्मत करवाए प्राचीन मंदिर
परिवार की उपस्थिति लोग- कमल किशोर, जुगल किशोर ,अनुज, लक्ष्मी नारायण ,बाल गोविंद, रामकिशन, बदलू, बालकिशन आदि लोग उपस्थित रहे