महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर नगरीय क्षेत्र में उल्लास बना रहा।अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भिड़ शिवालयो पर जमा हो गई थी।इस मौके पर शिव मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा की जाकर विद्युत लड़ियां लगाई गई थी।गायत्री शक्ति पीठ पर स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव के पूजन व अभिषेक कर्म पंडित वीरेंद्र त्रिवेदी व शक्ति पीठ परिव्राजक भिकारी शाह के सानिध्य में संपन्न हुए।यजमान अतुल भंगाले दंपति रहे।इस दिवस को शक्तिपीठ स्थापना के 44 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए।शक्ति पीठ अध्य्क्ष पुरुषोंत्तम गुप्ता ने बताया कि आज ही की तिथि 26 फरवरी 1981को आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा पीठ पर प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।नगर के डेरेश्वर महादेव पर शिवरात्रि के अवसर पर दो क्विंटल साबूदाना खिचड़ी वितरण किया गया।श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर आराध्य के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण की।
बिस्टान।शक्ति पीठ पर अनुष्ठान संपन्न हुए।