नईसराय तहसील के अन्तर्गत ग्राम कालाबाग भौंरा कालेश्वर मंदिर पुला पहाड़ में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया

रिपोर्ट हारून खान कुरैशी
नईसराय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन राजस्व विभाग ग्राम रक्षा समिति ने विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिर करीब हजार बर्ष पुराना है
दो दीवासिया मेले का आयोजन किया गया
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने सुबह 5 बजे से ही मंदिर के द्वार खोल दिए।
मंदिर के पुजारी केसब शर्मा अनुसार प्रदोष के साथ महाशिवरात्रि का विशेष संयोग है। सुबह भगवान का दूध, दही और पंचामृत से विशेष अभिषेक किया गया।
भगवान को दूध-दही से स्नान कराया गया इसके बाद मेवा, भांग और फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। पोला पहाड़ मंदिर पर नो दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया
साबूदाना खिचड़ी का भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया
शिवरात्रि महा महा पर्व पर आज पूरे भारत वर्ष में शिवरात्रि का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस पावन पर्व पर हर शिव मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ लगी है इसी क्रम में नई सराय अंतर्गत कालावाग पोला पहाड़ गुफा पर भारी भक्तो की भीड़ देखने को मिली खवर लिखे जाने तक 11 हजार के आसपास शिव भक्तों ने दर्शन कर लिये थे मन्दिर गुफा पुजारी केसव शर्मा ने बताया यह गुफा हजार वर्ष पुरानी है इस गुफा की पूजा अर्चना हमारे पूर्वज करते चले आ रहे है इस गुफा पर शिवरात्रि के महा पर्व पर मेला लगाया जाता है भक्तो को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाता है पोला पहाड़ पर नो दिवसीय राम कथा का भी आयोजन किया गया इस राम कथा का वाचन देवेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारविंद से हुआ