चिचोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिगवा दुलारा मडदेव में अनेक प्रकार के कार्यक्रम एवं भंडारा का आयोजन सफल रहा

पत्रकार रामसिंग यादव
बैतूल जिले के चिचोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बिगवा के वरिष्ठ व्यक्तियों द्वारा दुलारा मढदेव में विशेष तौर पर कार्यक्रम रखा गया जैसा की रामसत्ता प्रतियोगिता भागवत कथा दंगल प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता एवं बैल। जोड़ी पट ढंढार एवं भंडारा प्रसादी एवं मेले में विशेष तौर पर सहयोग हर साल देते आ रहे हैं विधवा पंचायत के उप सरपंच श्री शिव यादव जो की बिधवा पंचायत में चौथी बार उपसरपंच बने हैं तथा वही मलाजपुर पंचायत के सचिव भवानी यादव तथा बिगवा के माने जाने पप्पू यादव तथा रामप्रसाद यादव रामसिंग यादव गुरु साहब बोरवेल के संचालक आसाराम यादव गोधना तथा श्रीराम यादव बसंत यादव बलराम यादव तुलसीराम यादव खैरी राजा यादव बिगवाअन्य ग्रामीणों का विशेष तौर पर मेला प्रांगण में सहयोग रहता है और बहुत ही सराहनीय कार्य किया जाता है जिसमें सबसेकार्य संपन्न करते हैं तथा भोलेनाथ हमेशा इन लोगों पर अपनी दृष्टि बरसाए रखे