महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया बड़ा महादेव का जलाभिषेक

रिपोर्टर- विजय कुमार रत्नावत
भानपुरा । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री बड़े महादेव आरोग्यधाम में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रातः 5:00 बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और “हर हर महादेव” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।सुबह अभिषेक का शुभारंभ श्री शिवसेवक मंडल अध्यक्ष प्रवेश पानीहार एवं सहकोषाध्यक्ष पंकज मित्तल द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया।जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।वही
श्री शिवसेवक मंडल के सदस्यों द्वारा दिनभर अपना समय वहां की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में व्यतीत किया। श्रद्धालुओं की सेवा में मंडल के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।इस दौरान रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिमय कर दिया। भजन संध्या के पश्चात महा आरती कर भक्तो को प्रसादी वितरण किया गया।