दिनांक 26 फरवरी को बरेली एसडीएम को ज्ञापन दिया गया एवं धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट, जितेंद्र लोधी
बरेली,दिनांक 25 2 2025 को दो मुस्लिम अपराधी नावेद एवं जाहिद और उनका संरक्षण देने वाले बाड़ी निवासी सलमान जो कि नकली उस्ताद का पुत्र है द्वारा हिंदू विद्यार्थी पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया पिछले कुछ समय पूर्व से बरेली नगर में और आसामाजिक तत्व अख्तर मियां, सादाब मियां, इकबाल, मकसूद मियां, गुड्डू मियां और अफजल द्वारा अवैध निर्माण करना, सट्टा, नशीली दवाओं की सप्लाई, चरस गांजा एवं हिंदू व्यापारियों को व्यापार न करने की धमकी देना और प्रत्येक हिंदू मोहल्ले पर मांस की दुकान खोलना साथ ही देर रात्रि तक समूह के रूप में उपद्रव करना इन सब विषयों को लेकर सकल हिंदू समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया प्रशासन से मांग की गई की सामाजिक तत्वों और अपराधियों पर सात दिवस के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए अन्यथा सकल हिंदू समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।