धार सहित पूरे जिले में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया

रिपोर्ट रामनारायण पाटीदार
धार। प्रातः 4 बजे से ही शिव भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था जो देर रात तक बिना रुके चलता रहा। धार के सभी शिव मंदिरों में प्रतिदिन की अपेक्षा भारी भीड़ रही कहीं कही तो श्रद्धालुओं को अभिषेक और दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। अति प्राचीन धारेश्वर मंदिर में पिछले पांच दिनों से शिवरात्रि महोत्सव के तहत कई धार्मिक आयोजन हुए। मंदिरों कही दोपहर को तो किसी में शाम को महा आरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया । मंदिरों को एक दिन पूर्व रंगीन रोशनी से आकर्षक सजाया गया था।
धार जिले के बड़केश्वर में भी शिवरात्रि। पर एक दिन मेले का आयोजन किया जाता है। और शिव भक्त यहां भी दूर दराज से शिवजी को शिवरात्रि के महापर्व पर जलाभिषेक करने आते है। उसी प्रकार नर्मदा किनारे निसरपुर के कोटेश्वर में भी धार जिले के अलावा झाबुआ,अलीराजपुर, और खरगोन जिले से भक्तों की भरी भीड़ लगती है। जो नर्मदा स्नान कर शिवजी का अभिषेक करते है। ओर सुख शांति की कमाना करते है।
शिवरात्रि के दिन मनावर के अति प्राचीन बंकनाथ मंदिर में भी सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। जो देर रात तक चलता है।शाम 4 बजे बाद यहां 3 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी का वितरण हुआ।