नगर परिषद फायर ब्रिगेड से कर रहे ठेकेदार ओर वार्ड पार्षद रोड निर्माण एवं रोड पर पानी छिटकाव।।

रिपोर्टर विपिन मित्तल
तराना – तराना नगर के वार्ड क्रमांक 8 जहां पर पार्षद प्रतिनिधि टीपू कुरैशी के अथक प्रयासों से कई वर्षों में लगभग चौथी बार रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर है।।रोड बनाने का कार्य ठेकेदार द्वारा लिया जाता है।।रोड की क्वालिटी बिना किसी जांच के पास की जाती है।।कही से ऊंची कही से नीची कही नालिया सकडी तो कही बिना पानी के सड़के चौड़ी कर दी जाती है।।।वाहवाही लूटने के लिए कई वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया पर पार्षद प्रतिनिधि द्वारा अपलोड भी किए जाते है।।।पर पैसा बचाने ओर कमाने में पार्षद प्रतिनिधि महोदय ये तक भूल जाते है कि एक तो गर्मी के दिन ओर ऊपर से पानी की किल्लत नगर तराना में आज से नहीं वर्षों से है।।ओर रोड की पानी की तरी का कार्य नगर परिषद की फायर ब्रिगेड द्वारा किया जा रहा है।।फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी क्या करे।।पार्षद साहब का फोन जो आया है तरी के लिए।।अब आग बुझाने जाए या तरी करने ।।उनको भी समझ नहीं आया।।।चल दिए वो भी भाई प्रतिनिधि के कहने पर तरी करने।।।अगर नगर में ऐसे ही निजी कार्यों में सरकारी वाहन ओर पानी की बर्बादी चलती रही ।।तो वो दिन भी दूर नहीं जब प्रत्येक घर से महिला तो ठीक है आदमियों को भी पानी का गगरा लेकर नगर की खाक छाननी पड़े।।अब ये तो प्रतिनिधि ही बता पाएंगे कि किसकी अनुमति से ओर कितने की परिषद की पर्ची कटवाकर उन्होंने पानी का छिड़काव निजी रोड बनाने वाले अपने खास ठेकेदार के लिए करवाया।।।या फिर ऐसे ही अंधेर नगरी ओर चौपट राजा वाली कहावत को ध्यान में रखकर हवा में फाइल को उछाल दिया जाएगा।।।।
*आज शिवरात्रि का शासकीय अवकाश है इस संबन्ध में मुझे कोई जानकारी नहीं है*
रवि पांचाल इंजीनियर
नगर परिषद तराना
मुझे पार्षद प्रतिनिधि टिपू कुरेशी द्वारा बुलाया गया था
मुस्ताक फायर ब्रिगेड ड्राइवर
मैंने किसी भी फायर ब्रिगेड वाले को कॉल नहीं किया मेरे द्वारा पहले ही रोड का तरी का काम कर दिया गया था
*शुभम कोदीवाल ठेकेदार