बाग प्रिंट के युवा शिल्पकार मोहम्मद आरिफ खत्री ने अपनी कला से जिता गृहमंत्री अमीत शाह का दिल ।

रिपोर्ट – निसार पठान बाग
गृहमंत्री अमीत शाह ने भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में बाग प्रिंट शिल्पकार मोहम्मद आरिफ खत्री से की मुलाकात एवं अपने हाथों से लगाया बाग प्रिंट का ठप्पा ।
24 एवं 25 फरवरी को भोपाल के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को किया शुभारंभ ।
इस शिखर सम्मेलन में 60 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिनमें 13 राजदूत, 6 उच्चायुक्त और प्रमुख रणनीतिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई महावाणिज्यदूत शामिल हुए।
इस समिट में अपनी कला से सुर्खिया बिखेरने वाले बाग प्रिंट के युवा शिल्पकार अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहम्मद आरिफ एवं मोहम्मद खत्री को स्पेशल इनवाइटी के रूप में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आरिफ खत्री से मुलाकात कर बाग प्रिंट का ठप्पा खुद अपने हाथों से लगाया। आरिफ और मोहम्मद खत्री ने गृह मंत्री को बाग प्रिंटिंग से अवगत कराया एवं कला की बारीकियों को समझाया। गृह मंत्री ने आरिफ के बाग प्रिंटिंग के कार्य को सराहा एवं बेहद प्रशंसा की। साथ ही राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, हरयाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुकला एवं जगदीश देवडा, कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रहलाद पटेल, श्री विश्वास सारंग, श्रीमती प्रतिमा बागरी, श्रीमती सम्पतिया उइके, प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, फॉरेन डेलिगेट्स, एनआईआर एवं कई मंत्रीगण ने भी आरिफ और मोहम्मद खत्री से मुलाकात कर बाग प्रिंट कला को समझा, सराहा एवं अपने हाथों से बाग प्रिंट का ठप्पा लगाया। शिल्पगुरू मोहम्मद युसूफ खत्री, नेशनल अवार्डी मो. बिलाल खत्री एवं अब्दुल करीम खत्री ने भी इस समिट में बाग प्रिंट का प्रदर्शन कर मेहमानों का दिल जिता।
आरिफ बाग प्रिंट की कला से 15
वर्षों से जुड़े है। उन्होने बाग प्रिंटिंग कला को अपने दादा बाग प्रिंट के जनक शिल्पगुरू गोल्ड मेडलिस्ट श्री इस्माईन सुलेमानजी खत्री, उनके पिता राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अब्दुल कादर खत्री तथा उनकी माता रशीदा बी खत्री से सिखा। विरासत में मिली इस कला को आरिफ ने न केवल सहेज के रखा है बल्कि इस कला मे आधुनिकता का समावेश करते हुए नवाचार कर इस कला को अधिक विशवसनिय पहचान दिलाने के प्रयास में लगे है। आज इस कला और बाग के कलाकारों के दम-खम पर नए उद्योगो को भी मौका मिला है। आरिफ खत्री को इस कला में नये आयाम देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संगठन यूनेस्को एवं विश्व शिल्प परिषद द्वारा अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस से वर्ष 2021 में सम्मानित किया जा चुका है। आरिफ एवं उनके परिवार ने विदेशों में अमेरिका, इंगलैंड, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस, जापान, रूस, चाइना, दक्षिण अमेरिका, स्पेन, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, ताइवान, बेल्जियम, अर्जेंटिना, बहरीन आदि देशों में बाग प्रिंट कला का प्रर्दशन कर भारत एवं मध्यप्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।