नदी किनारे स्तिथ प. पु. कार्तिक स्वामी महाराज प्रशांत धाम चपराळा यहा हरसाल महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर मेला लगता है

रिपोर्टर राजीव बिस्वास
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली
आष्टी शहर से पास ही कुछ दूरी पे नदी किनारे स्तिथ प. पु. कार्तिक स्वामी महाराज प्रशांत धाम चपराळा यहा हरसाल महाशिवरात्री के शुभ अवसर पर मेला भरता हैं । मेले में तेलंगणा राज्य के साथ अन्य राज्य से
महाराष्ट्र में भाविक दर्शन के लिये आते हैं । आज दिनांक ,26
फ़रवरी से शुरू होने वाले मेले में जिला के महाशिवरात्री के पहिले दिन गडचिरोली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय आमदार डॉ. मिलिंद जी नरोटे उन्होंने सहपरिवार महाशिवरात्री उत्सव में कार्तिक स्वामी के दर्शन लिये यात्रा में आये आष्टी के श्री. छत्रपती शिवस्वराज्य बहुउद्देशीय सेवा संस्था आष्टी के अध्यक्ष पवन रामगिरकर कोषाध्यक्ष देवा बोरकूटे सहसचिव कपिल मसराम सदस्य संजय यारेवार इनसे बातचीत की. श्रद्धालू से सुविधा के लिए गडचिरोली और अहेरी यहा से राज्य परिवहन महामंडळ की बस की सुविधा की हैं । डॉक्टर की एक टीम लोगों की सेवा में स्थित हैं। साथ ही किसी के साथ कुछ दुर्घटना ना हो इस बात को सुनिश्चित कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश में
आष्टी पोलिस स्टेशन द्वारा पोलिस निरीक्षक विशाल काळे के निगरानी में सभी पुलिस सहकर्मी लोगों के सेवा में उपलब्ध हैं । बाहर गाव से आने वाले सभी श्रद्धालू के लिये रहने और महाप्रसाद की व्यवस्था की गई हैं । सभी श्रद्धालू से विनती हैं प. पु. कार्तिक स्वामी महाराज के समाधी दर्शन के लिये भारी मात्रा में भाविक उपस्थित रहे । और अपनी मनोकामना पूर्ण करे ।