7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा एक्स- रे :एटॉमिक एनर्जी रिसर्च सेंटर से पंजीकरण प्रक्रिया जारी , निजी संस्था को भी दिया प्रस्ताव

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्दी ही डिजिटल एक्स -रे की सुविधा मिलने वाली है । शासन ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है ।
सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता के अनुसार , वर्तमान में जिले के 10 स्वास्थ्य केंद्रों में से केवल तीन में एक्स- रे को सुविधा उपलब्ध है । शेष सात केंद्रों में यह सुविधा शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई है ।
एक्स -रे मशीन की स्वास्थ्य के लिए एटॉमिक रिसर्च सेंटर बैंगलोर में पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है । पंजीकरण पूरा होते ही सीएचसी कुचेला,गोदना , सलूक नगर , भांवत, औँछा ,किशनी और भोगांव में मशीन लगाई जाएंगी।
शासन ने एक निजी संस्था को डिजिटल एक्स -रे मशीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी दिया है । यह संस्था भी जल्द ही मशीनें उपलब्ध करा देगी । इससे जिले के लोगों को एक्स -रे के लिए नहीं जाना पड़ेगा ।