प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर। कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का आयोजन किया गया। जिसमें 152 कृषक एवं महिला कृषक की भागीदारी हुई। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ- अमित कुमार के द्वारा कार्यक्रम का परिचय एवं कृषकों को सम सामयिकी विषय की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डी0आर0 चौहान, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मनावर के अनुविभागीय कृषि अधिकारी ज्ञानसिंह सोलंकी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी महेश बर्मन एवं कृषि विस्तार अधिकारियो ने भाग लिया।
कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त किसानो के खातों में 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 98 करोड़ किसानों के खातो में एक क्लिक कर हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि दलहन और तिलहन में हम आत्मनिर्भर हों। अधिक से अधिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगे। किसान खुशहाल हो। इसके लिए सरकार एक से बढ़कर एक कदम उठा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के लाखों किसान एफपीओ से जुड़े हैं। यह एफपीओ कृषि क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपये का कारोबार करने लगे हैं। आज 10000 एफपीओ बनाने का लक्ष्य पूरा हो गया है। यह कदम किसानों को बाजार में बेहतर पहचान और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा।