महाशिवरात्रि पर 14वर्ष का हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र जाप प्रारंभ

रिपोर्ट – राजेंद्रा सिंह धाकड़
बरेली – महाशिवरात्रि का पावन पर्व नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है नर्मदा तट के ग्राम अलीगंज रेवानगर में श्री रेवा तपोवन आश्रम पर स्वामी राकेश आचार्य द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर 14 वर्ष का हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का अखंड कीर्तन श्रद्धा और भक्ति भाव से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली जिसमे ग्राम के प्रबुद्ध जन सहित महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए ग्राम के मुख्य मार्गो से निकली। आश्रम पर इस यात्रा का समापन कर महा मंत्र का जाप प्रारंभ हुआ।
स्वामी आचार्य राकेश कुमार ने बताया कि इस महामंत्र का जाप हर ग्राम में होन चाहिए ताकि भगवान राम और कष्णा के नाम के उच्चारण से वातावरण शुद्ध बना रहे। साथ ही मानव की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इस नाम के जाप करने से शान्ति और सुकून मिलता है साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मौके पर ग्राम सहित आस पास के भक्त काफ़ी संख्या मै शामिल हुए।