महाशिवरात्रि: जबरेश्वर सेना के द्वारा जबरेश्वर महादेव (कोटेश्वर महादेव) मंदिर पर हुआ जलाभिषेक

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
देपालपुर/अति प्राचीन समय से बाजार चौक में भगवान जबरेश्वर महादेव मंदिर के लिए नगर देपालपुर में धर्म के प्रति समर्पण रखने वाले जबरेश्वर सेना द्वारा जनता को आह्वान कर एवं जबरेश्वर महादेव के जलाभिषेक को लेकर शांति विहार कॉलोनी से संगीत, ढोल ताशों के साथ 8000 से 10000 हजार भक्तो के साथ भगवा रैली का आयोजन किया गया।
प्राचीन जबरेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर बैंड बाजे के साथ चल समारोह निकला। इसमें भगवान जबरेश्वर की पालकी निकाली गई, जिसे भक्त कंधो पर उठाकर निकले। यात्रा में भजन कीर्तन गूंजते रहे तो युवा थिरकते हुए निकले।
वहीं क्षेत्र में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं प्रशासन एवं पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहा । वही साथ में कुंदनपुर के भजन सम्राट शशांक तिवारी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई ।
इस रैली में भगवान शिव और उनके भक्तों का रूप धरे हुए कलाकारों, साधु-संतों के साथ , महिलाये , बच्चे , धार्मिक जनता द्वारा नगर का भ्रमण करते हुए, जैन धर्मशाला के पीछे स्थान जबरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया गया इस जल अभिषेक के कार्यक्रम में जहा भगवान शिव का रूप धरे बालक द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया | कार्यक्रम को लेकर बाहर से संतों का आगमन हुआ जबरेश्वर सेना के प्रमुख राजेंद्र चौधरी एवं जबरेश्वर सेना द्वारा संतों का स्वागत किया गया और अतिथि के रूप में श्री श्री 108 राघवदास जी महाराज चटवाडा , स्वामी अचयुतानंदजी महाराज ( परम गोभक्त ), महामंडलेश्वर श्री दादू जी महाराज ( गजानंद शनि मंदिर के पीठाधीस्वर ) , श्री हरिसिंह जी (पूर्व प्रचारक उज्जैन , हिन्दू ईको सिस्टम के प्रदेश सयोजक ) , कृष्णप्रिय ( कथावाचक )आदि रहे |