नगर पंचायत नौहट्टा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिव विवाह

रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार
हर वर्ष की भांति 26.02.2025 को बाबा श्री श्री 108 बद्मेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव विवाह का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में नगर पंचायत नौहट्टा समेत दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मंदिर की भव्य सजावट
मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से मंदिर की छटा देखते ही बन रही थी।
श्रद्धालुओं का उत्साह
महाशिवरात्रि के दिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी में उत्साह का माहौल था। हर कोई भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के इस अद्भुत नजारे का आनंद ले रहा था।
कार्यकर्ताओं की सक्रियता
मंदिर के कार्यकर्ता मनटुन राय, रुपेश चौधरी, रघुनाथ दास, अर्जुन चौधरी, सत्तो चौधरी, सुमन कुमार सुधाकर, संतोष ठाकुर आदि ने व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिव विवाह के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
अन्य महत्वपूर्ण बातें
* शिव विवाह के इस पावन अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने व्रत भी रखा।
* मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की सुंदर झांकी सजाई गई थी।
* श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस प्रकार, नगर पंचायत नौहट्टा में बाबा श्री श्री 108 बद्मेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह का आयोजन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।