जनपद कन्नौज मे महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालों मे भक्तो की भारी भीड़ l पुलिस की समुचित व्यवस्था

रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज यू. पी lपुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना तिर्वा क्षेत्रांतर्गत प्रमुख शिव मंदिरों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्रान्तर्गत मेहंदी घाट पर भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने हेतु ट्रैफिक व्यवस्था एवं मंदिर परिसरों में भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी, एंटी-रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को सतर्क एवं संवेदनशील होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
आज सभी जनपद के सभी प्रमुख शिब मंदिरो मे सवेरे से ही भक्तो की गंगा स्नान के बाद भारी भीड़ दिखाई पड़ रही थी l जनपद की तीनो तहसील छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज के ग्रामीण अंचलो मे स्थिति शिव मंदिरो मे सवेरे से ही पूजा पाठ चलरहा था l छिबरामऊ मे बाबा गंगेश्वर नाथ. हनुमान वागिया, मनसेश्वर नाथ, तिर्वा मे दौलतश्वर धाम, तमोली मंदिर आदि, कन्नौज मे बाबा विश्वनाथ, बाबा गौरी शंकर आदि प्रमुख मंदिर मे भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली l ग्राम करीमपुर मे देवदरवार आश्रम मे शिव लिंग की स्थापना की स्थापना की गई और शिव पुराण कथा का विगत दिनों से आयोजन किया गया l आश्रम मेकई सौ भक्त मौजूद थे जिनमे बालक बालिकए, युवक युवतियाब्रद्धमाताएँ और पुरुष भक्त पुरे आश्रम मीटिंगविगत दिनों से दिन रात मौजूद रहकर भक्ति का प्रसाद ग्रहण किया l आश्रम के संचालक परम पूज्य देव नारायण ज़ी ने अपने परिवार और सहयोगिओ के साथ सभी के लिए भोजन, पानी, आवास
की समुचित व्यवस्था की l कार्यक्रम के अंत मे विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ और हज़ारो लोगों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया l