गुर्जर समाज विकास संगठन की बैठक हुई संपन्न

संवाददाता रामस्वरूप गुर्जर
बड़ौदा – गुर्जर समाज के विकास के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का अयोजन काशीनाथ जी की बावड़ी बड़ौदा पर 26फरवरी को किया गया बैठक का अयोजन रामस्वरूप गुर्जर सुबकरा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें उपास्थित सभी सामाजिक बंधुओ ने अपने अपने विचार रखे इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर था बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि बत्तीसा क्षेत्र में गुर्जर समाज केवल एक ही सम्मेलन करेगा पहले से सम्मेलन करते आ रहे कार्यकर्ताओं से बहुत जल्द संपर्क किया जाएगा और सम्मेलन के बारे में चर्चा की जायेगी
अगली बैठक 23मार्च को करने की घोषणा भी की गई बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ श्री प्रभुलाल जी गौचर, श्री मांगीलाल जी सरपंच, धर्मसिंह मसावनी, महेंद्र सिंह, रामस्वरूप, भोलाशंकर, महावीर रोजी, ओमप्रकाश, धनपाल बोरदा, योगेश,रमेश,हरिशंकर, विशाल पनवाड़ , बंटी बरखेड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।