कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा में नकल कराए जाने पर शिक्षिका तत्काल प्रभाव से निलंबित

रिपोर्टर बाबा सोलंकी
बैतूल :-भीमपुर विकासखंड के परीक्षा केन्द्र एकीकृत माध्यमिक शाला कासमारखण्डी में 25 फरवरी को कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षिका द्वारा नकल कराए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गंभीरता से लिया है। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती संगीता विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा जैन ने बताया कि परीक्षा कक्ष में नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती संगीता विश्वकर्मा प्राथमिक शिक्षक सेटेलाइट स्कूल गवाड़ीढाना (पडार) संकुल केन्द्र उच्चतर माध्यमिक शाला गुरुवापिपरिया के द्वारा ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न पत्र हल कर नकल कराये जाने का विडियो संज्ञान में आने के पश्चात् उक्त कृत्य के लिये मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्रीमती संगीता विश्वकर्मा, प्राथमिक शिक्षक को कार्यालयीन आदेश के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।