प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी द्वारा 89वी त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई गई

रिपोर्टर। नितेश लववंशी
ब्यावरा । अपना नगर सेवा केंद्र पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी द्वारा 26/02/2025को 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई गई । शिव बाबा का जन्म दिवस मनाया गया और शिव ध्वज लहराया गया तथा प्रतिज्ञा करवाई गई और और दीप प्रज्वलन किया सभी ने । शिव बाबा के आशीर्वचन सुनाए गए। इस महोत्सव में सभी उपस्थित थे- मनीषा मेवाड़ी शिक्षिका, अशोक नामदेव ,माधवी शिवहरे, सुमन आर्य ,अजय सिंह ,रिचा सिंगी, शरद गोयल ,लक्ष्मी शिवहरे, ममता श्रीवास्तव, रुक्मणी मैडम, गिरिराज गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
89वीं त्रिमूर्ति शिव जयन्ती पर हम संकल्प करते हैं कि
1. सदा परमात्म स्नेह में समाते हुए मनजीत जगतजीत बनेंगे।
2. साक्षीपन की स्थिति द्वारा हर परिस्थिति में अचल अडोल रहेंगे।
3. अविनाशी प्राप्तियों से सम्पन्न बन सदा सन्तुष्ट रहेंगे और सबको सन्तुष्ट करेंगे।
4. हर एक के साथ मधुरता सम्पन्न व्यवहार करेंगे, सम्मानजनक बोल बोलेंगे।
5. अपनी सूक्ष्म वृत्तियों को भी पवित्र बनाकर वायुमण्डल को शक्तिशाली बनायेंगे।
ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू, राजस्थान