पत्रकारो की सुरक्षा के कानून बनाने के लिए दिल्ली में होने जा रहे आंदोलन को लेकर लटेरी में जम्प की बैठक आयोजित

रिपोट नीरज सेन
जम्प के लटेरी तहसील के संयोजक बने – प्रशांत कटियार
जम्प के सदस्यता अभियान में आई तेजी, जिले के प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित हो रही बैठके
लटेरी। मध्यप्रदेश के पत्रकारो के हितो के लिए सदैव आगृणी भूमिका का निर्वहन करने वाले इकाई जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प का गठन लटेरी तहसील में किया गया। इस अवसर पर जम्प के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना के निर्देश पर जम्प के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन सैनानी एंव विदिशा जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी कन्ना भैया ने लटेरी पहुचकर पत्रकारो की एक बैठक आयोजित की। जिसमें सर्वसहमति से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना के आदेशानुसार लटेरी इकाई के संयोजक पद पर वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत कटियार को नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन सैनानी ने कहा कि दिल्ली में 26 मार्च को पत्रकारो के महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। दिल्ली में होने जा रहे आयोजन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प के बैनर तले राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने को लेकर पत्रकारों का महाकुंभ होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 मार्च के आंदोलन हेतु 1 दिवस पूर्व दिल्ली पहुंचा जाए और तय समय सीमा में अपना धरना आंदोलन पूर्ण किया जाए। वही उन्होने कहा कि बैठक में तय हुए बिंदुओं के परिपालन में राज्य इकाई के सभी साथी अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों से पत्रकार साथियों को दिल्ली ले जाएंगे। जिस पर सभी पत्रकार साथियो ने तन मन धन से सहयोग की बात कही। गौरतलब है कि मप्र से लगभग 300 साथी बीएसपीएस के आव्हान पर दिल्ली पहुंच रहे है। राष्ट्रीय आव्हान पर मप्र-छत्तीसगढ़ के अध्यक्षों ने राशि दस हजार केंद्रीय नेतृत्व को देने का ऐलान भी किया। जिससे दिल्ली इकाई द्वारा संचालित कार्यालय के अलावा देशभर के पत्रकार साथियों हेतु दिल्ली के जनकपुरी में ठहरने हेतु नाम मात्र के शुल्क 200 रुपए में पत्रकार साथियों की व्यवस्था की जाएगी। वहीं अन्य लोगो के लिए ये शुल्क 500 रुपए रहेगा।
26 मार्च को बडी संख्या में दिल्ली पहुचेंगे पत्रकार – बैठक को संबोधित करते हुए जम्प के जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी ने कहा कि जम्प ने सदैव पत्रकारो की सुरक्षा, हित व अधिकारो के लिए संघर्ष किया है। लटेरी के स्थानीय पत्रकारो ने जो समस्याएं हमें बताई है उन समस्याओं के समाधान को लेकर हम शीघ्र ही कलेक्टर विदिशा एंव स्थानीय एसडीएम से चर्चा करेगें। तो वही जम्प के नवनियुक्त लटेरी संयोजक प्रशांत कटियार ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे जम्प में जो जिम्मेदारी दी है उसका में पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना का जैसा मुझे आदेश मिलेगा उसी आधार पर में कार्य करूगा। साथ ही संगठन के सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्यों को जोडा जाएगा। आगामी 26 मार्च को दिल्ली में आयोजित पत्रकारो के महाकुंभ में लटेरी, मुरवास व आनदंपुर के पत्रकार साथी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होगें। वही वरिष्ठ पत्रकार पवन अहिरवार ने कहा कि जम्प संगठन के लिए हम समर्पित की भावना के साथ कार्य करेगें। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रघुवीर प्रजापति, बब्लू यादव, विजय जैन, सतीश श्रीवास्वत, शैलेन्द्र रघुवंशी, उदय शर्मा, प्रवीण शर्मा, सोनू राजपूत, नीरज सेन, मनोज जैन आदि पत्रकारगण मौजूद रहें।
जम्प के सदस्यता अभियान में आई तेजी – जम्प के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना के नेतृत्व में विदिशा जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन सैनानी, प्रदेश संगठन मंत्री राहुल सक्सेना, विदिशा जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी, वरिष्ठ पत्रकार शुभम जैन ने पूरे जिले में तेजी से जम्प के सदस्यता अभियान एंव आगामी 26 मार्च को दिल्ली में आयोजित होने वाले आंदोलन को लेकर प्रत्येक ब्लॉक में बैठके ली जा रही है।