सिंधी कैंप में आयोजित शिव जी के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री राजपूत

रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
भोले बाबा के विवाह में बाराती बने मंत्री
बारात में मंत्र मुग्ध होकर झूमे गोविंद सिंह राजपूत
शिवजी की बारात में जमकर झूमे मंत्री राजपूत
सागर दिनांक 26 फरवरी 2025:महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सिंधी कैंप कॉलोनी देवघर गुरदासमल शिव मंदिर में भगवान शिव जी के विवाह का आयोजन किया गया जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे शिवाजी की शाही बारात में डीजे की धुन पर जमकर झूमे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा साथ में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिव जी की बारात में मंत्री राजपूत के साथ जमकर नृत्य किया। श्री राजपूत ने सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि
शिव जी का विवाह हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है। यह विवाह प्रेम, समर्पण और धर्म की महत्ता को दर्शाता है। शिव जी और माता पार्वती का विवाह एक आदर्श विवाह के रूप में देखा जाता है, जो पति-पत्नी के बीच के प्रेम और समर्पण को दर्शाता है।इस विवाह के माध्यम से, भगवान शिव ने यह संदेश दिया है कि विवाह एक पवित्र और महत्वपूर्ण संस्कार है, जो जीवन को सार्थक बनाता है। मंत्री श्री राजपूत का 51 किलो की फूल माला से निर्मल भोले ,अनिल बजाज राजेश विक्की राजेश मनमानी सुरेश मनमानी ,पप्पू तिवारी, रोशन बिरयानी, ने भव्य स्वागत किया मंत्री श्री राजपूत ने आयोजिकों को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भव्य आयोजन आप सब के सहयोग से सफल हो पाया है जिसके लिए पूरी समिति बधाई की पात्र है इस तरह के आयोजन होते रहे यह हमारी संस्कृति के मूल तत्व हैं जिन्हें इस तरह के आयोजनों से आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवशाली धार्मिक संस्कारों को हस्तांतरित किया जाता है
इस अवसर पर भाजपा नेता देवेंद्र पप्पू फुसकेले, अनिल श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पचौरी, निर्मल भोले, सहित सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे जिन्होंने भोले बाबा की शाही बारात में नृत्य करते हुए भोले बाबा की बारात निकली।