कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंचनपुर के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

रिपोर्ट-सुनीलशर्मा
डिंडोरी-कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जनपद पंचायत समनापुर के कंचनपुर में एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के लेआउट डिज़ाइन का अवलोकन किया। जिसमें बताया गया कि भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड विभाग के द्वारा किया जा रहा है, भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विद्यालय के लिए बनायी जा रही पेयजल, वेंटीलेशन, फर्नीचर, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए ले आउट डिज़ाइन के आधार पर निर्माण कार्य का जायजा लिया,उन्होंने इंस्पेक्शन रिपोर्ट, टेस्ट रिपोर्ट का मुआयना कर गुणवत्ता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दीवार और सीलिंग फिनिशिंग,दरवाजे की गुणवत्ता, खिड़की की ग्रिल की गुणवत्ता आदि उचित नहीं पाए गए । कलेक्टर श्रीमती मारव्या निर्देशित करते हुए कहा कि अपेक्षित सुधार वाली सभी संरचनाओं में सुधार कार्य जल्द पूरा करवाये, प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक कर शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देश दिए,उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग 10 मार्च तक डीपीआर के अनुसार सभी मानकों का निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करें और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही सुधार कार्य पूरा होने और जाँच प्रतिवेदन के बाद ही सम्बंधित निर्माणकर्ता का भुगतान करें। निरीक्षण के दौरान वनमण्डल अधिकारी श्री पुनीत सोनकर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडोरी सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।