नगर परिषद अध्यक्ष आखिर चाहते क्या है

रिपोर्ट सुनील माली
सरवानिया महाराज :- देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के जिला नीमच की जावद तहसील के नगर परिषद सरवानिया महाराज के अध्यक्ष जो किसी न किसी बातो को लेकर सुर्खियों में रहते है पिछले 05 माह पूर्व एक शाम गौ माता के नाम विशाल रैली एवम् भव्य भजन संध्या आयोजन में किसी भी प्रकार का कोई भी सहयोग नगर परिषद ने नहीं किया और आयोजन स्थल पर ना साफ सफाई कराई ना पानी की व्यवस्था ना चलित शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाई, फिर भी गौभक्तो भक्तों के सहयोग से आयोजन सराहनीय व सफल रहा
पिछले दिनों गौ उपचार केंद्र पर कैंसर से पीड़ित मृत गौ वंश को नगर परिषद कर्मचारियों ने कचरे के ढेर में फेक दिया, जिसके शव को जानवर नोच रहे थे, गोरक्षा दल व गौभक्तो के आक्रोश के चलते गोवंश को फिर नगर परिषद में खड्डा खुदवा कर उसमें रखकर मिट्टी डलवाई,
अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है,जल ही जीवन हैं के तर्ज पर नगर के समाजसेवी दिलीप राठौर ने काल भैरव मुक्ति धाम के पास, शनि मंदिर के पास , विभिन स्थानों पर यात्रियों एवम् नागरिकों को गर्मी के दिन में पानी के प्याऊ लगा कर वर्षों से जल सेवा कर रहे हैं ! समाजसेवी दिलीप राठौर प्रतिदिन 02-03 घंटे मेहनत कर व्यक्ति व पशुओ के पानी के व्यवस्था करते है इस वर्ष भी उनके द्वारा आम नागरिकों के लिए बस स्टैंड पर पानी की व्यवस्था की ताकी यात्रीगण बस से उतरकर गर्मी में जल पान कर सके किंतु नगर परिषद सरवानिया महाराज के अध्यक्ष को यह सेवा ना गवार गुजरी वहां पर पड़ी पानी की नाले में पानी भरने से नगर परिषद कर्मचारियों को मना कर दिया, जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वैसे तो नगर में यात्रियों के पिने के पानी की व्यवस्था करना नगर परिषद की जिम्मेदारी है,
नगर का सुप्रसिद्ध काल भैरव मुक्ति धाम जहां शिवरात्रि पर हजारों लोग दर्शन करेंगे वहां पर समाजसेवी दिलीप राठौर द्वारा स्वयं पानी टेंकर मंगवाया पानी भरा, आखिर क्यों नगर परिषद अध्यक्ष ऐसी गर्मी के मौसम में तथा धार्मिक आयोजन पानी को लेकर ऐसे नेक कार्य में रुकावट पैदा करते है, आखिर नगर परिषद अध्यक्ष क्या दर्शना चाह रहे हैं l
नगर में निजी दुकान का शुभारंभ होने पर है, दुकान के सामने सड़क पर नगर परिषद की फायर से पानी का छिड़काव किया जाता है तथा नगर में धार्मिक आयोजन से नगर परिषद का विमुख होना , नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है