प्रत्येक बड़े आयोजन में नगर पालिका प्रशासन करता है विशेष सफाई अभियान।

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया।
खुरई। नगर में होने वाले सार्वजनिक,धार्मिक एवं जन सहयोग के कार्यक्रमों में सेवाएं देने में नगर पालिका की टीम निरंतर ही बेहतर प्रयास करती आई है,और जब बात हो सेवा की और सेवा में सफाई व्यवस्था की तो,हमारी समस्त निकाय टीम और भी रोमांचित तरीके से अपनी सेवाएं प्रदान करके क्षेत्रवासियों को संतुष्ट कर देती है,
और इस संतुष्टि से हमें भी खुरई को नंबर वन बनाने में आपका सहयोग मिलता है,आपकी सराहना,प्रसंशा,सहयोग,और समर्थन,हमारे लिए संजीवनी है…..!!
शिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में निकाली गई विशाल महादेव की बारात यात्रा के आयोजन में नगर पालिका के सफाई मित्रों ने जो सेवाएं दीं हैं,
वो लोगों के दिमाग में तारीफों के साथ सदैव स्मृतिशेष बनकर अमिट रहेंगी…!!
आपकी कार्यशैली ने नगर वासियों का दिल जीत लिया,महादेव की महाबारात यात्रा मार्ग व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश मेहतेले ने जी ने बताया कि हमें पालकी यात्रा का आमंत्रण और आयोजन की सूचना मिली थी,हमने तत्काल संज्ञान लेते हुए महाबारात यात्रा के रास्तों को दुरुस्त करके यात्रा मार्गों से अवरोधक सामग्री हटाने,सफाई व्यवस्था को प्रमुखता से करने,पेयजल एवं अन्य व्यवस्थापिका हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था,हमने हमारी टीम हमने आयोजन में सेवाप्रदाता के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं,और भविष्य में भी उत्साहपूर्वक ऐसे सार्वजनिक आयोजनों में अपनी सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लेते हैं,हमारी सफाई व्यवस्था टीम को,सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को सफल व्यवस्था हेतु धन्यवाद देता हूं,नगर के इस उत्सव में लोगों द्वारा मिले सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं.
स्वच्छता प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि,आयोजन के संबंध में पूर्व में ही हमें सूचना प्राप्त हुई थी सूचना उपरांत हमने हमारे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश मेहतेले जी के साथ मिलकर सम्पूर्ण यात्रा मार्गों को दुरुस्त करने,आवश्यक व्यवस्थाओं को करने एवं सफाई सहित अन्य जरूरी कार्यवाहियों के संबंध में योजना तैयार की थी, योजनापूर्ण तरीके से व्यवस्थाओं को करने के लिए समस्त सफाई मित्रों, सुपरवाइजरों को आदेशित किया था,जो इस महा बारात यात्रा के आगे और पीछे भी तत्काल सफाई व्यवस्था संभालें हुए थे,लोगों ने भी जागरूकता का परिचय इस यात्रा आयोजन में दिया है,लगभग 50 प्रतिशत लोगों ने हमारे चलित कचरा वाहनों में डायरेक्ट कचरा डाला है,जो नगर वासियों की जागरूकता को दर्शाता है,हम लोगों से आगे भी जागरूकता के साथ खुरई को नंबर वन बनाने का आग्रह करते हैं….!!
महा बारात यात्रा में कई तरह का कचरा उत्पन्न हुआ था जिसको हमारी टीम ने तत्काल हटवाते हुए यात्रा मार्ग को तुरंत ही साफ किया।