सीएम राइस शाला के मेघावी विद्यार्थियों को मिली स्कूटी

रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान।मेघावी विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के अंतर्गत सी.एम राइज विद्यालय के चार विद्यार्थी को योजना का लाभ हासिल हुआ है।विद्यालय के प्राचार्य बलराम भंवर ने बताया कि कक्षा 12वी की छात्रा हर्षिता धर्मेंद्र पटेल एवं सोनू कैलाश पाटिल ने बालिका वर्ग मे 500 मे से 435 अंक प्राप्त कर शाला मे संचालित सभी संकायो मे प्रथम स्थान हासील किया।बालक वर्ग से हिमांशु रमेश वास्कले एवं श्यामू मुकेश राठौर ने 500 मे से 410 अंक प्राप्त कर सभी संकायो मे प्रथम स्थान हासील किया।विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर स्कूटी योजना के अंतर्गत समारोह पूर्वक स्कूटी प्रदान की गई।संस्था प्राचार्य भंवर,वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र चौहान,ओमप्रकाश भालसे,कैलाशचंद्र पाटीदार,लक्की तिवारी,मयूर निखोरिया,चन्दन जर्वे,शीतल दांगी ने प्रसन्नता प्रकट कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फोटो….
बिस्टान।स्कूटी पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले रहे।