आमला में महाशिवरात्रि पर शिव जी की बारात का आयोजन, वैष्णवी के शंकर जी अभिनय ने लोगों को मंत्र मुग्ध किया

रिपोर्टर भूपेश पांडे
आमला वार्ड क्रमांक 3 कसारी मोहल्ला के कुलदीप वर्मा परिवार की वैष्णवी ने महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव जी की बारात में शंकर जी का अभिनय किया, जो काफी सराहनीय रहा।
वार्ड क्रमांक 3 के राम मंदिर से बाजे गाजे के साथ भगवान शंकर की बारात निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। नाच गाने ढोल बाजे के साथ यह बारात में वर्मा परिवार की बेटी वैष्णवी ने शंकर जी का जो अभिनय किया, इस अभिनय को देखकर लोग मंत्र मुक्त हुए।
वर्मा परिवार में काफी वर्षों से तरह-तरह के अभिनय किए जाते हैं। पूर्व में उनके परिजन रामलीला मंच में रावण का अभिनय करते थे। वर्तमान में इस परिवार के सदस्य द्वारा दशहरा उत्सव में इंद्रजीत का रोल किया जाता है, जो काफी लोकप्रिय रहता है।
शंकर जी की बारात बाजे गाजे से लगाई गई। बारात के बाद वैवाहिक कार्य संपन्न कराया गया। तत्व प्रांत राम मंदिर आमला के व्यवस्थापकों द्वारा भोजन प्रसादी बारातियों को कराया गया। बारात में शंकर जी का अभिनय पर लोगों ने काफी सराहना की। यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।