खेतिया में ब्रह्माकुमारीज ने मनाई महाशिवरात्रि, शिव ध्वज लहराया

रिपोर्टर – के काशिनाथ भंडारी
खेतिया । प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवाकेंद्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 89 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई गई.। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज की संचालिका कविता दीदी द्वारा उपस्थित भाई और बहनों को महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक अर्थ बताया कि यह पर्व मनुष्य मात्र के कल्याण अर्थ परमात्मा शिव के इस धरा पर अवतरण का यादगार पर्व है। परमात्मा शिव मनुष्य मात्र की सद्गति का ज्ञान देते हैं। जिसे अपने जीवन में अपनाकर हमें अपना और दूसरों का जीवन श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ परमात्मा शिव का ध्वज लहरा कर कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि नारायण बागुल ( नाना ) महाराष्ट्र, उपसरपंच गणेश बागुल खेडदीगर महाराष्ट्र,गोरव शिरसाठ,मनिष वाणी, सुभाष दादा, सहित अन्य भाई बहन उपस्थित थे इसके साथ ही नगर खेतिया पोस्ट आफिस के पास वाले शिव मंदिर मे भी भंडारा आयोजित किया गया सदस्य बिहारीलाल चौहान ने बताया की मंदिर पर तिन दिवस से सतत धार्मिक आयोजन किये जा रहे हे महाआरती महाप्रसाद का भोग लगाया गया