मनिंदरजीत सिद्धू पर पर्चा दाखिल करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, विकास कुमार विक्की

रिपोर्ट – मनप्रीत सिंह
कल लोक आवाज़ टीवी के पत्रकार मनिंदरजीत सिंह सिद्धू पर पंजाब सरकार के दबाव में पर्चा कर दिया गया, जिसे हिंदू महागठबंधन पंजाब के मीडिया प्रभारी विकास कुमार विक्की ने सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया।
हमारे पत्रकार भाई पर ऑडियो एडिट करके चलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया, जबकि पत्रकार ने केवल उन्हीं शब्दों को एडिट किया था जो गंदे थे या आम जनता के लिए सार्वजनिक नहीं किए जा सकते थे। लोक आवाज़ टीवी के पत्रकार मनिंदरजीत सिंह सिद्धू के खिलाफ बठिंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सरकार लगातार स्वतंत्र पत्रकारों के अधिकारों का हनन कर मीडिया का गला घोंट रही है। इससे पहले, निष्पक्ष और पंजाब समर्थक पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को विधानसभा सत्र को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई थी। यह तो जगजाहिर हो गया कि मौजूदा पार्टी को सरकार चलानी नहीं आती, लेकिन अब मनजिंदरजीत सिंह सिद्धू पर एडिटिंग का केस दर्ज करके अच्छा काम नहीं किया है। बलकार सिद्धू ने ऑडियो में महिलाओं के बारे में उन्होंने जो भाषा का प्रयोग किया, वह शायद महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी नहीं सुनी होगी। अब बलकार सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करेगा? वरना यहां भी देश के चौथे स्तंभ मीडिया का गला घोंटा जाएगा। पंजाब बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। युवाओं के पास नौकरियाँ नहीं हैं। मनजिंदरजीत सिंह सिद्धू जैसे युवा जो अपनी योग्यता से पत्रकारिता में अच्छा काम कर रहे हैं, उनका भविष्य भी पर्चे दर्ज करके बर्बाद करने पर आमादा हैं। हिंदू महागठबंधन के मीडिया प्रभारी विकास कुमार विकी ने सरकार से मांग की है कि मनजिंदरजीत सिद्धू के खिलाफ दर्ज मामला रद्द किया जाए।