के एम विश्वविद्यालय में छ दिवससीय सांस्कृतिक व खेल कूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन होगा

रिपोर्टर सुरेश कुमार गौड़
के एम विश्वविधालय के दो वर्ष पूर्ण होने पर विश्वविधालय प्रांगड़ में अनेकों सांस्कृतिक व खेल कूद सम्भधित प्रोग्रामो सहित अन्य एक्टिवटियां सम्पन्न होंगी यह प्रोग्राम आगामी 26 तारीख से लेकर 2 तारीख तक जारी रहेंगे. इन कार्यक्रमों को लेकर आज विश्वविधालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे प्रेस से बात करते हुए विश्वविधालय के कुलपति डॉक्टर एन सी प्रजापति ने बताया की विश्व विधालय में अजय हुड़्डा व ख़ुशी बाल्यान सहित उनका ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा साथ ही ब्रज के लाल हेमंत ब्रजवासी अपने भजनो से लोगों को मंत्र मुग्ध करेंगे. साथ ही इस प्रोग्राम में श्रीकांत शर्मा विधायक एस पी सिंह बघेल जिले के सभी विधायक व सासन प्रसासन के अधिकारी सिरकत करेंगे, आज की इस पत्रकार वार्ता में डॉक्टर पूरन सिँह कुल सचिव डॉक्टर सरद अग्रवाल सहित आशीष व महेश जी मौजूद रहे.
बाइट डॉक्टर एन सी प्रजापति कुलपति