महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवराम टेकड़ी हुए शिवमय स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए शिव भक्तों ने

रिपोर्टर,धीरज सिंह चंदेल
सौसर । श्री राम सेवा समिति पांचवी टेकडी समिति द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूजन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया है । जिसमें क्षेत्र के राजनीतिक सामाजिक धार्मिक प्रबुद्धजनो के साथ शिव भक्तों ने उपस्थित होकर पांचवी टेकड़ी को शिवमय किया ।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के शिव भक्त हुए शिवमय भोलेनाथ का पूजन कर प्रगति वातावरण से भी हुए अनुविहित
श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल शिवराम टेकड़ी राम पथ गमन का कार्य निर्माणाधीन है किंतु क्षेत्र की जनता का जो आज प्रतिशात मिला जिस समिति के सदस्यों को एक ऊर्जा प्राप्त हुई है भविष्य में क्षेत्र का एक धार्मिक और पर्यटन स्थल बनकर सौसर क्षेत्र को गौरवान्वित करेगा ।
माना जाता है कि इस पर्व पर की गई शिव पूजा से भक्त के जीवन में सुख शांति आती है नकारात्मकता दूर होती है और मनोकामनाएं पूरी होती है। समिति के सदस्यों ने बताया कि शिवजी की सीख को जीवन में उतार ले तो जीवन की सभी समस्या खत्म हो सकती है शिव पुराण के मुताबिक भगवान शिवलिंग रूप के रूप में विष्णु ब्रह्मा के सामने प्रकट हुए थे। उसे दिन फागुन मास के क्रष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और रात का समय था।इसी वजह से महाशिवरात्रि पर रात में शिव पूजा करने की परंपरा है।